मौसम बदलता है
साथ ही यादें बनती है
हर बदले मौसम के साथ
एक नयी कहानी बनती है
हर मौसम की अपनी
अलग पहचान होती है
कुछ रंगीन
तो कुछ हसीं शाम होती है
थोड़ी धीमी
थोड़ी तेज हवा होती है
हर मौसम में
अपनी अलग बात होती है
किसी में बारिश की बूंदे
तो किसी में सूरज की ताप होता है
हर मौसम की अपनी
अलग पहचान होती है|