मैंने आसमान में ,
चाँद और सितारों को देखा है ।
मैंने आसमान में ,
टूटते तारों को देखा है ।
कभी आसमान को ,
चाँद और सितारों से भरा हुआ !
कभी सिर्फ चाँद को ,
कभी खाली आसमान देखा है ।
मगर, जब भी देखा है आसमान को ,
एक खूबसूरत नज़ारा, मैंने हर बार देखा है ।
मैंने आसमान में ,
चाँद और सितारों को देखा है ।।
©FreelancerPoet
------------------------------
We all go through different phases of life just like the very sky whose beauty we enjoy as it shows us different visuals on different days .
So if we can enjoy the beauty of sky why not enjoy the beauty of our life as well ?
©FreelancerPoet
------------------------------
Loved it !